प्रमुख सचिव के काफिले की गाड़ी से बिगत दिनों घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत,परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया


बस्ती गायघाट विगत दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा के क्वॉरेंटाइन आवास के निरीक्षण के बाद वापस हो रहे प्रमुख सचिव के साथ अधिकारियों के काफिले में सबसे आगे चल रहे गाड़ी के ठोकर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए थे। जिन्हे जिला अस्पताल से लखनऊ के लिए रेफर किया गया था, उनमें से एक व्यक्ति की मौत बुधवार को इलाज के दौरान हो गई।
बताते चले  बीते सत्ताईस अप्रैल को कलवारी थाना क्षेत्र के सुअरहा गांव के निवासी 45 वर्षीय राजेन्द्र नाथ मिश्र उर्फ पप्पू अपने साथ 65 वर्षीय पिता रामवृक्ष मिश्रा को मोटरसाइकिल द्वारा किसी काम से कलवारी लेकर जा रहे थे।पेट्रोल की कमी के कारण राम जानकी मार्ग के गंगउपुर स्थित पेट्रोल पम्प पर बाइक में पेट्रोल डलवाकर सड़क पर चढ़ ही रहे थे कि गायघाट स्थित सीएचसी की जांच कर वापस बस्ती लौट रहे प्रमुख सचिव व अधिकारियों के काफिले मैं सबसे आगे चल रहे गाड़ी ने पीछे से बाइक में ठोकर लगा दिया जिससे मोटर साइकिल सवार दोनो सवार बुरी तरह घायल हो गए। तत्काल स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायलों का इलाज कराने हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। जहा दोनो की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज लखनऊ स्थित ट्रामा सेन्टर के सघन चिकित्सा कक्ष में पप्पू का इलाज चल रहा था। आज बुधवार के सुबह तीन बजे राजेन्द्र नाथ मिश्र उर्फ पप्पू की मौत हो गई। मृतक के पिता राम वृक्ष का आज ट्रामा सेन्टर में आपरेशन होना था। प्रशासनिक उपेक्षा का आरोप लगाते हुए परिजनों ने संवाददाता को  बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पप्पू की लाश मिलने पर लखनऊ से आते समय अयोध्या में दाह संस्कार कर परिजन बस्ती वापस आयेंगे।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image