बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, महामंत्री बालकृष्ण ओझा के संयोजन में बड़े बन के निकट दिल्ली, मुम्बई आदि छोड़ अपने घरों को लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को फलाहार और जलपान कराने का सिलसिला रविवार को भी बड़े बन के निकट हाइवे पर जारी रहा।
संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि मजदूर जिन स्थितियों में अपने घरों को लौट रहे हैं वह चिन्ताजनक है। सरकार को तत्काल कोई रास्ता निकालना चाहिये। जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि संकट काल में शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों से मुंह नहीं मोड़ सकते। जब तक जरूरत रहेगी सहयोग जारी रहेगा। कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी ने कहा कि श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिये सरकार विशेष बसों का प्रबन्ध करें जिससे वे ट्रक व पैदल जाने को मजबूर न हों।
प्रवासी श्रमिकांे को फलाहार और जलपान कराने वालों में माहेनूर, प्रियंका, कमर खलील, सुरेश सिंह, रजनीश यादव, शेषनाथ, प्रमोद सिंह, विजय भारती, शशि सिंह, सुरेन्द्र यादव, मंजेश राजभर, पवन यादव, अमित शुक्ल, धर्मेन्द्र,कुलदीप सिंह, महादेव वर्मा, सुजीत श्रीवास्तव, सतीश यादव, राजेन्द्र चौधरी, प्रताप नारायण, विवेक आदि ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुये सेवा में योगदान दिया।