बस्ती,नगर थाने की पुलिस टीम द्वारा पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह की मोटरसाइकिल को चोरी करके फूकने वाले आरोपी व मु0अ0सं0 85/2020 धारा 379/427आईपीसी के फरार चल रहे अभियुक्त गण 1.शक्ति सिंह पुत्र रमेश प्रताप सिंह निवासी रानीपुर थाना नगर जनपद बस्ती तथा 2.राकेश सिंह उर्फ राका पुत्र रविंद्र सिंह निवासी बेलाड़ी थाना नगर जनपद बस्ती को तिलकपुर मंदिर के पास आम के बाग से किया गया गिरफ्तार। अभियुक्त गण शक्ति सिंह के पास से 1किलो 300ग्राम गांजा तथा राकेश सिंह उर्फ राका के पास से एक देशी तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में थाना नगर जनपद बस्ती पर क्रमशः मु0अ0सं0 88/2020धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0स0 89/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। और साथ-साथ जेल भी भेजा गया बस्ती पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के नेतृत्व में लगातार अपराधियों के ऊपर अंकुश लगाने का प्रयास जारी है अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के पर्यवेक्षक में क्षेत्राधिकारी कलवारी एवं नगर थाने की पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है
पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह की मोटरसाइकिल को चोरी करके फूकने वाला गिरफ्तार,अभियुक्त के पास गाजा,असलहा भी बरामद