फोन पर परामर्श देंगे बस्ती के ,डेन्टल डाक्टर,ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन से जुड़े डेन्टल डाक्टरों ने नंबर जारी किए


बस्ती।स्वास्थ्य जागरूकता और समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही अग्रणी संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन से जुड़े डेन्टल डाक्टरों ने आकस्मिक सेवाओं और मोबाइल पर परामर्श देने के लिये अपने कान्ट्रैक्ट नम्बर सार्वजनिक किये हैं। डेन्टल एसोसियेशन के सचिव डा. विकास गौड़ ने कहा कि सभी चिकित्सकों से बातचीत करने के बाद लॉकडाउन पीारियड में जरूरतमंदों को यह सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। 


फाउण्डेशन का निरन्तर सहयोग मिल रहा है जिससे रोगियों को घर बैठे परामर्श मिल रहा है साथ ही आकस्मिक सेवायें भी जारी हैं। डा. गौड़ ने कहा कोरोना वायरस को लेकर जब तक स्थितियां सामान्य नही हो जाती यह सेवा अनवरत जारी रहेगी। फरउण्डेशन के चेयरमैन एवं रेडक्रास ट्रेनर रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि डाक्टरों ने सूची उपलब्ध करवाकर जो सहयोग दिया है सराहनीय है। इससे सीधे रोगी लाभान्वित हो रहे हैं और फाउण्डेशन तथा चिकित्सकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ला ने भी डाक्टरों के प्रति आभार जताते हुये उनके मोबाइल नम्बरों को सार्वजनिक कर जरूरत पड़ने पर सेवा लेने का आग्रह किया है। 


24 घण्टे सेवायें लेने के लिये इन चिकित्कों से कभी संपर्क किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर फाउण्डेशन के चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव के मो.न. 9616997777 पर भी जानकारी ली जा सकती है। डॉ विनायक जैसवाल 9452229060, डॉ गिरजेश जैसवाल 9628965800, डॉ कुशा जैसवाल 9260900426, डॉ भानुजा 8604717632, डॉ एस के वर्मा 7985356845, डॉ कृष्णा 9919814280, डॉ एजाज अहमद 8182016215, डॉ वाई एन पांडेय 9838803939, डॉ प्रदीप सिंह 8299780853, डॉ रजत कुमार श्रीवास्तव 9936216446, डॉ शशांक त्रिपाठी 9532506851, डॉ एस पी सिंह 8707513317, डॉ विकास गौड़ 9889702691, डॉ दुर्गेश पांडेय 9451862157, डॉ के पी शुक्ला 9792325085


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image