फोन पर भी सूचना मिलने पर सपा के महेन्द्र ने जरूरतमंदों को बाट रहे है समाजवादी राहत सामग्री


कोरोना काल  में  समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में जरूरतमंदों में समाजवादी राहत खाद्यान्न का वितरण गुरूवार को भी जारी रहा। सपा नेता महेन्द्र ने बताया कि जो जरूरतमंद फोन पर सूचना दे रहे हैं उन्हें भी राहत सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। बताया कि गरीब परिवारों के साथ ही लॉक डाउन के कारण मध्यम वर्गीय परिवारों की भी मुश्किलें बढ गई है।  यथा संभव सहयोग जारी है। गोटवा, बैरिहवां, पिकौरा शिव गुलाम आदि क्षेत्र के जरूरतमंदों को समाजवादी राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया। मुख्य रूप से अरविन्द सोनकर, प्रशान्त यादव, फूलचन्द श्रीवास्तव, सुभाष यादव, राम उजागिर चौधरी, जावेद पिन्डारी आदि ने वितरण में योगदान दिया।