मुंबई से वाया प्रयागराज जौनपुर पहुंचे प्रवासी मजदूरों का चेकअप जिसमें संतकबीरगर निवासी संक्रमित मिली,एम्बुलेंस से भेजी गई


जौनपुर:-जिलाधिकारी जौनपुर ने बताया कि14 मई को एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुंबई से प्रयागराज 11:00 बजे पहुंची थी, जिसमें में जौनपुर के भी लोग थे जो वहां के प्रशासन द्वारा बसों से जौनपुर भेजे गए ।14 मई को दोपहर 1:30 बजे के आसपास यह लोग बसों से जौनपुर के बॉर्डर पर मुगरा बादशाहपुर पहुंचे जहां पर सार्वजनिक इंटर कॉलेज में शेल्टर होम बनाया गया। इन लोगों को इस शेल्टर होम में रखा गया। इनमें एक व्यक्ति प्रदीप कुमार पुत्र पूर्णमासी निवासी ग्राम नाथूपुर पोस्ट जफराबाद थाना जाफराबाद जिला जौनपुर भी था इसकी उम्र 34 वर्ष  है।आज सुबह उसकी तबीयत खराब होने पर डॉक्टरों को बुलाया गया डॉक्टरों ने चेक करके उसे मृत घोषित कर दिया है ।


जिलाधिकारी ने बताया कि वे और एसपी स्वयं शेल्टर होम में पहुंचकर उसकी पूरी जानकारी की। शेल्टर होम में उसके बहनोई को भी बुला लिया गया था ।उसके बहनोई अरविंद कुमार ने बताया कि इन को बुखार बहुत पहले से था ।6-7 दिन पहले भी मुंबई से आने के लिए ट्रेन पर बैठने गए थे लेकिन रेलवे ने वापस कर दिया था।दवा वगैरा खा कर फिर ट्रेन में बैठ गए। आसपास के लोगों ने बताया कि इन्हें बुखार था और खांसी तथा सांस लेने में समस्या थी। इन्हें कहीं कोरोनावायरस  का संक्रमण तो नहीं था इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि का सैंपल लेकर की जांच आदि हर हाल में करा ली जाए। शांति व्यवस्था कायम है ।प्रोटोकॉल अनुसार कार्रवाई की जा रही  है।आज 9.45am पर  भी एक ट्रेन नंबर 9225 बांद्रा से जौनपुर आई उसमें एक महिलाश्रीमती रत्ना साहनी पत्नी सुभाष साहनी निवासी खलीलाबाद जिला संत कबीर नगर जो कोरोनावायरस पॉजीटिव थी उसको ट्रेन से भेज दिया गया ।बाद में फोन करके वहां के अधिकारियों ने बताया कि उसका रिजल्ट पॉजिटिव है ।इस महिला को प्रोटोकॉल अनुसार एंबुलेंस में खलीलाबाद रवाना किया गया इसकी खोज के सभी लोगों का सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है।


जौनपुर से सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image