बस्ती 29 मई 2020, सू0वि0। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में जिला पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इसमें बैंक एवं विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की अवधि में प्रवासी कामगारों के जिले में आने से हम सभी की जिम्मेदारी बढ़ गई है, उन्हें समय पर काम उपलब्ध कराना साथ ही जो कुशल कामगार ऋण लेकर अपना उद्योग धंधा करना चाहते हैं उन्हें सहयोग करके आत्मनिर्भर भी बनाना है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने आह्वान किया है कि हर हाथ को काम उपलब्ध कराना है इसके लिए विभागीय अधिकारी अपनी योजनाओं के अंतर्गत कामगारों को शीघ्रतिशीघ्र प्रशिक्षण पूरा कराएं तथा उनका आवेदन पत्र लेकर बैंकों को भेजें ताकि समय से उन्हें ऋण उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में कृषि क्षेत्र में विशेष अवसर उपलब्ध हैं, ‘एक जनपद एक उत्पाद’ के तहत फर्नीचर के साथ-साथ सिरका उद्योग संचालित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में जिले में काफी संभावनाएं हैं। उद्यान विभाग के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण विभाग प्रशिक्षण एवं उत्पाद तैयार करने के लिए कामगारों को अवसर प्रदान कर सकता है, इसके लिए दोनों विभाग संयुक्त रूप से कार्ययोजना भी तैयार करें।
उन्होंने निर्देश दिया है कि भारतीय स्टेट बैंक की संस्था आरसीटी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम तत्काल शुरू कराया जाए साथ ही क्षेत्र में जाकर लोगों को वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित कर लोगों को बैंकिंग के बारे में जानकारी दी जाए। पंडित दीनदयाल आजीविका मिशन के अंतर्गत लंबित खातों को 10 दिन में खुलवाने की व्यवस्था करने के साथ-साथ समूहों को सीसीएल भी उपलब्ध कराया जाए ताकि वे अपना काम आगे बढ़ा सकें।
उन्होंने निर्देश दिया है कि निष्क्रिय जनधन खातों को 3 दिन के भीतर सक्रिय करें ताकि उसने धनराशि भेजी जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए सभी बैंक शाखाएं बैनर लगवाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जानी है जिसमें बैंक पिछड़ रहे हैं, ऐसे सभी किसानों को तत्काल किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाना सुनिश्चित करें ताकि वे कृषि कार्य में इसका उपयोग कर सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा रोजगार कार्यक्रम तथा एक जनपद एक उत्पाद में पिछले वित्तीय वर्ष में स्वीकृत लोन के सापेक्ष धनराशि का वितरण लाभार्थियों को तत्काल सुनिश्चित कराएं। बैठक में राजेश सिंह, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक श्याम धर दूबे, पूर्वांचल बैंक के प्रबंधक ए के सिंह, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, कृषि अधिकारी संजय श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश, उपायुक्त एन आर एल एम रामदुलार, आरसीटी निदेशक सुशील पांडे, बैंक प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन लीड बैंक मैनेजर अविनाश चंद्र ने किया।