बस्ती। कोरोना संकट काल में मरीजों की लगातार सेवा करने वाले वरिष्ठ होम्योचिकित्सक एवं जिला अस्पताल के आयुष चिकिसाधिकारी डा. वी.के. वर्मा को उनके योगदान के लिये निराला साहित्य संस्थान की ओर से पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने कहा कि कोरोना बीमारी के प्रारम्भिक काल में जब अनेक चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी स्वयं डरे हुये थे डा. वी.के. वर्मा ने अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुये मरीजों का उपचार जारी रखा। यही नहीं उनकी ओर से अनेक जरूरतमंद परिवारों में खाद्यान्न, मास्क, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराया गया। कुशल चिकित्सक होने के साथ ही वे संवेदनशील साहित्यकार है और महामारी के समय में उन्होने जिस प्रकार से मानव सेवा किया है वह अनुकरणीय उदाहरण है।
डा. वी.के. को सम्मानित किये जाने के अवसर पर डा. आलोक रंजन, अंकुर पाण्डेय, डा. मनोज मिश्र, डा. लालजी यादव, डा. आर. एन चौधरी, डा. रीतेश चौधरी, मनोज गुप्ता आदि शामिल रहे।