बस्ती 15 मई 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि मनरेगा के अन्तर्गत जिले में कुल 1235 ग्राम पंचायतों में से 1141 में कार्य चल रहा है। इससे कुल 57838 मजदूरों को काम मिला है। इसमें से 9032 श्रमिक प्रवासी मजदूर है। उन्होने बताया कि कुल 1141 गाॅव में 2413 काम चल रहे है। 10 ब्लाको के 94 गाॅव में काम न होने पर संबधित वीडीओ को काम चालू कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
उन्होने बताया कि बनकटी ब्लाक के सभी 92, दुबौलिया के सभी 63, परसरामपुर के सभी 107 तथा सल्टौआ गोपालपुर के सभी 99 ग्राम पंचायतों में काम चल रहा हैं। गौर के 34, बहादुरपुर के 18, रामनगर के 10, साॅउघाट के 05, बस्ती और विक्रमजोत के 4-4, हर्रैया, कप्तानगंज, कुदरहाॅ ब्लाक के 3-3 तथा रूधौली के एक गाॅव में काम नही हो रहा है। इसके लिए संबंधित बीडीओ को निर्देश जारी किए गये है।
मनरेगा द्वारा 1145 पंचायतों में57834श्रमिक नियोजित,जिसमें 9032 श्रमिक प्रवासी मजदूर है:-डीएम बस्ती