महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा,ट्रक पलटने से 16 मजदूर मरे,यूपी के लिए निकले थे मजदूर



कोरोना महामारी के इस संकट में मजदूरों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरे राज्य में फंसे होने के कारण उन्हें कई लड़ाईयों से लड़ना पड़ रहा है. इस लॉकडाउन के बीच जहां कई मजदूर पैदल अपने घर की ओर रवाना हो रहे हैं, तो वहीं कुछ प्रवासी मजदूर श्रमिक ट्रेनों और बसों का सहारा लेकर अपने घर पहुंच रहे हैं. लेकिन इस बीच मजदूरों के साथ जो लगातार घटना हो रही है, वो थमने का नाम ही नहीं ले रही है. दो दिन पहले औरंगाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जिसमें 16 मजदूरों के ऊपर ट्रेन चल गई थी और इसकी चपेट में आने वाले सभी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी. अभी ये घटना लोगों के जहन से निकली भी नहीं थी अब मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में पाठा गांव से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. जहां पर ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है.




 





दरअस बताया जा रहा है कि ये ट्रक दुर्घटना शनिवार और रविवार के रात की है. इस दौरान कुछ मजदूर एक साथ ट्रक में सवार होकर उत्तर प्रदेश के लिए निकले थे. इस हादसे के दौरान ट्रक में ड्राइवर, कंडक्टर समेत 18 लोग सवार थे. जो हैदराबाद से अपने प्रदेश यूपी जा रहे थे. लेकिन रास्ते में पाठा गांव के पास ही अचानक से ट्रक पलट गया. जैसे ही ये घटना हुई, उसमें मौके पर ही 5 मजदूरों की जान चली गई. जबकि 11 मजदूर अभी भी घायल हैं।







इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए नरसिंहपुर के जिलाधिकारी दीपक सक्सेना ने कहा कि, ये ट्रक आम से लदा हुआ था. जिसनमें दो ड्राइवर, एक कंडक्टर समेत 18 लोग एक साथ ट्रक से जा रहे थे. लेकिन इस दौरान पाठा गांव के पास ही ट्रक पलट गया और हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई और 11 लोगअभीभी घायल हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी दीपक सक्सेना ने बातचीत में ये भी जानकारी दी कि ये सभी मजदूर हैदराबाद से यूपी के आगरा की तरफ जा रहे थे.








घायल मजदूरों के बारे में बात करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर अनिता अग्रवाल ने बताया है कि, अभी दो घायल मजदूरों को जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. जिनमें से एक के सिर में गहरी चोट और दूसरे को फ्रैक्चर हो गया है. इतना ही नहीं और दो मजदूरों की हालत गंभीर है. जानकारी में सर्जन ने ये भी बताया है कि जिन दो की हालत गंभीर है उनमें से एक को काफी समय से सर्दी-खांसी थी, यही कारण है कि सभी मृतकों समेत घायलों के कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.





Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image