खैर ट्रस्ट के मुतवली मोहम्मद अकरम और उनका परिवार कोरोना 5 दिन के इलाज के लिए प्लाज्मा देने को तैयार है इसके लिए अकरम ने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी अकरम जरूरतमंदों को कई बार ब्लड दान कर चुके हैं अकरम का कहना है कि संकट की इस घड़ी में लोगों के लिए कुछ कर सकूं तो यह मेरा सौभाग्य है इतनी क्षमता है उसके अनुसार में लोगों का सहयोग कर रहा हूं मानव सेवा के लिए मानवता की सेवा के लिए रक्तदान करना जरूरी है प्लाज्मा दान करने का निर्णय उनके साथ भाई पुत्र व पत्नी ने भी लिया है अकरम ने कहा कि किसी भी जरूरतमंद को यदि प्लाज्मा की जरूरत हो तो वह उनके मोबाइल पर संपर्क कर सकता है रमजान का महीना बरकतों का है इस महीने में जरूरतमंदों की मदद करना इस्लाम में लिखा है इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने भी लोगों की जान बचाने को ही मुसलमान मुकम्मल ईमान माना गया है इसीलिए उन्होंने इस रमजान महीने में मरीजों की मदद के लिए यह निर्णय लिया
कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज के लिए प्लाज्मा देने को तैयार है समाजसेवी मोहम्मद अकरम