कोरोना संकट के इस दौर में सभी लोगों को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए-संजय कुमार नायक


संकट के इस दौर में सभी साम‌र्थ्यवान लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए-संजय कुमार नायक


बनकटी/बस्ती।कोरोना के वजह से लॉकडाउन में गरीबों और जरूरतमंदों की अनेक समाजसेवी आगे आकर मदद कर रहे है ताकि उनके परिवार में कोई भूखा न रहे।ऐसे में कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघऊपुर में ग्राम प्रधान रामशंकर ने ग्राम पंचायत में निवास करने वाले विधवा,दिव्यांग व समूह की महिलाओं में राशन की किट वितरित की गई।


बुधवार को कुदरहा खंड विकास अधिकारी संजय कुमार नायक के साथ सेक्रेटरी राहुल,अजीत सिंह और प्रधान राम शंकर द्वारा 150 परिवारों को राशन की किट व मॉस्क दी गई। किट में आटा,चावल, दाल,नमक, मसाला, सोयाबीन, साबुन, बिस्किट,टॉफी,आलू व तेल आदि था। इस दौरान खंड विकास अधिकारी संजय कुमार नायक ने कहा कि संकट के इस दौर में सभी साम‌र्थ्यवान लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए, यही सच्ची सेवा है। ऐसे सेवा कार्यों से समाज में समरसता बनाने में मदद मिलेगी। इस मौके पर कोमल,नंदलाल, सचिन,पवन कुमार,उषा,जैतून निशा,रंजना देवी, गोविंद आदि मौजूद रहे।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image