कोरोना अपडेट,स्थितियां पूर्ववत प्रवासी मजदूरों में से मात्र 19 संक्रमित,अबतक 3407 सेंपल जांच हेतु गए,3407 रिपोर्ट प्राप्त,3407 बाकी,239पर एफआईआर


 बस्ती 13 मई 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कोरोना वायरस से जिले में कुल 42 लोग कोरोना पाॅजिटिव हुए थे, जिसमें से 22 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुॅके है, एक कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हुयी है। इस क्रम में अब कुल संक्रमित व्यक्यिों की संख्या 19 है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 3407 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इसमें से 3028 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है, जबकि 379 लोगों के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। 
         उन्होंने बताया कि कुल 194 हॉस्पिटल में तथा 1334 स्कूल में एवं 12569 घरों में कोरेनटाइन किए गए हैं। कुल 220613 लोगों को फूड पैकेट वितरित किया गया है।
        उन्होंने बताया कि पंजीकृत 26726 मजदूरों में से 26722 मजदूरों को रू0 1000 की दर से कुल रुपए 26722,000.00 डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा गया है। इसके अलावा 49115 में से 40130 दिहाड़ी मजदूरों को रू0 1000 प्रति की दर से 40130,000.00 रुपए डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा गया है।
        उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर 239 लोगो पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
                              --------------


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image