खरीद किए गये गेहॅू के भण्डारण की त्वरित व्यवस्था हो,मण्डल में प्रत्येक दिन किसानों के लिए 10 टोकेन अवश्य जारी हो:-आयुक्त बस्ती मंडल

बस्ती 12 मई 2020 सू०वि०, मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने गेहॅू खरीद/भण्डारण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया है कि मण्डल में प्रत्येक दिन सभी केन्द्र प्रभारी किसानों के लिए 10 टोकेन अवश्य जारी करें। किसानों की समस्या निस्तारण में स्वयं एक कदम आगे रहे।
आयुक्त ने निर्देश दिया है कि खरीद किए गये गेहॅू के भण्डारण की त्वरित व्यवस्था कराये। मौसम के लगातार खराब रहने के कारण गेहॅू को भीगने से बचाने के लिए भण्डारण की उचित व्यवस्था कराये।
आयुक्त ने समीक्षा में पाया कि मण्डल में गेहॅू खरीद का प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य से काफी कम है। सभी केन्द्र प्रभारी अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए लक्ष्य पूरा कराये।
सम्भागीय खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजीव मिश्र ने बताया कि मण्डल में 281 क्रय केन्द्र स्थापित है जिसमें से 276 सक्रिय है। इसमें से 257 क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ की खरीद हुयी है। मण्डल में गेहॅू खरीद का कुल लक्ष्य 222500 मीट्रिक टन है। इसके सापेक्ष 11 मई तक 93079 मीट्रिक टन गेहूॅ खरीद हुयी है, जो लक्ष्य का 17.56 प्रतिशत है। इसमें से 18867 मीट्रिक टन गेहॅू भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में भण्डारण हेतु भेजा गया है।
उन्होने बताया कि गेहूॅ खरीद से कुल 6329 किसानों को लाभान्वित किया गया है तथा उन्हें रू0 7522 लाख के सापेक्ष रू0 4048 लाख रूपया भुगतान कर दिया गया है। यदि कोई समस्या आती है तो उसका त्वरित समाधान भी कराया जा रहा है। बैठक में सम्भागीय खाद्य नियंत्रक श्री प्रकाश मिश्रा, पीसीएफ की क्षेत्रीय प्रबन्धक छाया यादव, मण्डी के उप निदेशक मृत्युन्जराम भी उपस्थित रहे।  


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image