बस्ती 29 मई 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने राजकीय कृषि बीज सम्वर्धन प्रक्षेत्र अमरडीहा के निरीक्षण के दौरान प्लान्ट प्रोडेक्शन इंचार्ज के कार्यो में अनियमित्ता पाये जाने पर कडी फटकार लगाया तथा अभिलेखों में अद्यतन अंकन न होने और अंकन में भ्रामक स्थिति के लिए प्लान्ट प्रोडेक्शन इंचार्ज राजाराम के सभी देयको को तत्काल प्रभाव से रोकने एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने का तथा दो दिन के अन्दर चार्ज लिस्ट तैयार कराते हुए नवनियुक्त प्रक्षेत्र अधीक्षक को प्रत्येक दशा में 01 जून तक कार्यभार ग्रहण कराने का उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने उक्त कृषि बीज सम्वर्धन प्रक्षेत्र के निरीक्षण के दौरान सोलर पम्प में तकनीकी खराबी पाये जाने पर उसको तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होने स्टाक पंजिका, कैसबुक और स्टोर रसीद आदि का निरीक्षण करने के दौरान अभिलेखों का अद्यतन अंकन न पाये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यो में शिथिलता कत्तई बर्दाश्त नही तथा संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होने धान की नर्सरी में धान का बीज डालकर शुभारम्भ किया।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने बस्ती सदर स्थित बीज गोदाम एवं बीज गोदाम सयंत्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होने बीज गोदाम प्रभारी अभिषेक को स्टाक रजिस्टर, बीज वितरण रजिस्टर में सही ढंग से अंकन न करने के कारण वेतन वाधित करते हुए नोटिस जारी करने का आदेश दिया।
उन्होने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि 03 दिन के अन्दर किसान सहायको को लगाकर बीज वितरण रजिस्टर पर किसानों का आधार एवं मोबाईल नम्बर का अंकन कराये एवं प्रतिदिन स्टाक की स्थिति से अवगत कराये। निरीक्षण के दौरान उन्होने बीज गोदाम पर आये किसानों से पंजीकरण एवं बीज वितरण की प्रक्रिया की जानकारी ली तथा उन्होने गनेशपुर से आये किसान से बातचीत कर उसका पंजीकरण कराकर प्रक्रिया का अवलोकन किया।
उन्होने जिला कृषि अधिकारी को आदेशित किया कि गोदाम पर ब्लैकबोर्ड लगाकर प्रतिदिन बीज की उपलब्धता का अकंन करे, जिससे कि खरीद के लिए आये किसानो को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि कार्य योजना बनाकर सही ढंग से पंजीकरण एवं बीज वितरण कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
----------