गुजरात से 1219 यात्रियों का जत्था लेकर बस्ती स्टेशन पहुंची ट्रेन,प्रत्येक यात्रियों का मेडिकल चेकअप किया गया


 बस्ती। गुजरात से चलकर 1219 यात्रियों को लेकर ट्रेन बृहस्पतिवार को अपरान्ह 4 बजे बस्ती पहुंची। प्रशासन की चाक-चैबंद व्यवस्था में गुजरात से आए हुए यात्रियों का थर्मल चेकिंग किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन एवं पुलिस कप्तान अपनी पूरी लाव लश्कर के साथ मौजूद रहे ।


 भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सभी यात्रियों का चेकिंग किया गया। स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम  प्रत्येक यात्रियों का मेडिकल चेकअप किया । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका कर्मचारियों से संवाद करती नजर आई । 


यात्रियों ने उतरने के बाद पत्रकारों को बताया कि हम लोगों से रू0 635 प्रति व्यक्ति टिकट खरीद कर बैठाया गया। जिसका पैसा हम लोगों ने अपने पास से दिया रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद यात्रियों को सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया था और यात्रियों ने पालन भी किया।


 दौरान प्रशासन ने सरकारी बसों द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल बस की व्यवस्था कर विभिन्न जिलों के रहने वाले यात्रियों को रवाना किया गया। बस्ती रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले  वाले यात्रियों में अलीगढ़ सुल्तानपुर बलिया सन्तकबीरनगर, समेत विभिन्न जनपदों के यात्री शामिल थे।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image