प्रवासी मजदूरों को भोजन कराने का सिलसिला गोल्डन बर्ड सोसायटी द्वारा आज भी जारी रहा। सोसायटी की ओर से समाजसेवी आशुतोष कुमार की अगुवाई में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दुबखरा पेट्रोल पंप फुटहिया पर आज पुनः स्टाल लगाकर तहरी- पानी का वितरण किया गया।
समाजसेवी आशुतोष कुमार ने कहा कि मजदूरों की हालत बेहद ही खराब है। तपती धूप में मजदूर भूखे प्यासे चलने को विवश हैं। ऐसे में हम गांव के युवकों और सोसाइटी के सदस्यों के सहयोग से मजदूरों को भोजन कराने का मुहिम लगातार चला रहे हैं।
बृजेंद्र मणि ने कहा कि लाख डाउन की सबसे अधिक मार मजदूर भाइयों पर पड़ी है । उनकी पीड़ा को कुछ कम करने के उद्देश्य से ने इस मुहिम को शुरू किया है । हमारा पूरा प्रयास होगा कि जब तक मजदूरों का आवागमन रहेगा हमारा यह मुहिम भी चलता रहेगा ।
इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष दीपक सिंह प्रेमी, कोषाध्यक्ष इंजीनियर आलोक गौतम,अमर सिंह मुन्ना, रामसहाय, विनोद गौतम, धर्मेंद्र , विजय सोलंकी, राज भारती, रमेश, ज्ञान सागर यादव ,चिंता हरण आदि लोगों ने सहयोग किया