बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा पैदल राहगीरों के पदयात्रा परिवहन सेवा शुरू,राहत सामग्री वितरण कैंप में 200 लोगों में खाद्यान का वितरण किया


 बस्ती। शुक्रवार को सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा पैदल राहगीरों के पदयात्रा परिवहन सेवा शुरू किया गया। इसके तहत बस्ती के विभिन्न मार्गों पर पैदल चलने वाले श्रमिकों के लिए निश्शुल्क बस सेवा शुरू की गई है। साथ ही उनके द्वारा टोल प्लाजा पर सतत खाद्य सामग्री वितरण का कार्य चल रहा है।


मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी करके बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि श्रमिकों को राहत पहुंचाने के लिए निश्शुल्क बस सेवा शुरू की गई है। अन्य साधनों से बस्ती के रास्ते अपने घरों को लौटने वाले लोगों को रोज टोल प्लाजा पर खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। इसी क्रम में बनकटी ब्लाक के थरौली गांव में भाजपा नेता प्रमोद पांडेय के द्वारा आयोजित राहत सामग्री वितरण कैंप में सांसद हरीश द्विवेदी ने 200 लोगों में खाद्यान का किट बांटा। सांसद के नेतृत्व में आयोजित विभिन्न राहत शिविरों पर प्रमोद पान्डेय, बृजभूषण पान्डेय, नितेश शर्मा, जीडी मिश्रा, परमेश्वर शुक्ला, भावेष पान्डेय, बालकृष्ण तिवारी, आकाश शुक्ला, आदित्य श्रीवास्तव, वैभव पान्डेय, पंकज श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, सत्येंद्र विश्वकर्मा, सत्येंद्र सिंह भोलू, दिलीप पान्डेय, आलोक पान्डेय, तारक जयसवाल, उमेश गुप्ता, अनूप पान्डेय, राजू पान्डेय, दिव्यांशु दुबे, गौरव बरनवाल, चंदन दुबे, सौरभ पान्डेय, विजेंद्र सिंह, अंशुमान शुक्ल, जयप्रकाश शुक्ल आदि ने सहयोग प्रदान किया।


Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image