बस्ती ।बस्ती रेलवे स्टेशन पर रविवार को कुल 29 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 9189 प्रवासी मजदूर उतारे गए। प्लेटफार्म एक-एक मजदूर की थर्मल स्कैनिंग की गई। सुरक्षा बलों की मौजूदगी में सभी को रोडवेज बसों से उनके गृह जनपद रवाना किया गया।
दिल्ली से देवरिया जाने वाली गाड़ी संख्या 04082 श्रमिक स्पेशल से बस्ती स्टेशन पर कुल 159 प्रवासी कामगार उतारे गए। उसके बाद झांसी से गोरखपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 04163 से 177 श्रमिक बस्ती पहुंचे। गाड़ी संख्या 07363 श्रमिक स्पेशल से 1234, मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से बस्ती के लिए चली गाड़ी संख्या 01814 से कुल 2034 प्रवासी मजदूर बस्ती स्टेशन पर उतारे गए।
इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद, राजस्थान व बंगलौर से चली तकरीबन दो दर्जन ट्रेनों से मजदूर बस्ती पहुंचे। इनमें पांच ट्रेन बस्ती के लिए चलाई गई थीं तो बाकी 24 ट्रेन महानगरों से गोरखपुर व देवरिया से आगे जाने वाली थीं। आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव और जीआरपी इंस्पेक्टर मार्कंडेय यादव की टीमों ने सभी प्रवासियों की थर्मल स्कैनिंग करवाई और रोडवेज बसों से उनके गृह जनपद रवाना किया। बस्ती रेलवे स्टेशन पर रोडवेज पोस्ट के उपाधिकारी इंद्रजीत तिवारी के अनुसार बस्ती, मेरठ, पीलीभीत व गाजियाबाद डिपो के अलावा सहारनपुर, चारबाग व कैसरबाग डिपो की कुल 135 बसों से गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बिजनौर व बाराबंकी समेत 27 जिलों में प्रवासी भेजे गए। बताया कि जिस भी जिले के प्रवासी मिले, वहां के लिए बसें रवाना की गईं। भले ही उनकी संख्या बहुत कम रही हो।