बस्ती। कोरोना महामारी की विपत्ति से लोग जूझ रहे हैं। इस समय लोगो को बुनियादी सुविधाओ के लिए भी जूझना पड़ रहा है परन्तु कोरोना योद्धा हमारे लिए दिन-रात एक करके अपनी सुरक्षा का ध्यान न रखकर सेवा के लिए कटिबद्ध है। कुछ ऐसा ही शानदार कार्य कर रहे है गांधी नगर चौकी क्षेत्र के कांस्टेबल राम प्रकाश सिंह और कांस्टेबल अजय कुमार गौतम जो चीता 3 गांधी नगर में तैनात है। बताते चले कि मोहल्ला पिकौरा दत्तू राय निवासी अरशद रहमान पुत्र स्व0 रियाजुल रहमान की दवायें आजमगढ़ जनपद से मुख्य डाकघर बस्ती में आया था परन्तु लाॅकडाउन और कोरोना पाॅजीटिव क्षेत्र सील होने के कारण दवा लेने नही जा सकते थे। इस स्थिति में अरशद रहमान ने गांधी नगर चैकी के कांस्टेबल राम प्रकाश सिंह और अजय कुमार गौतम को मोबाइल पर सूचना दिया और दवा मंगवाने की विनती किया। बताते चले कि इससे पूर्व भी कां0रामप्रकाश सिंह, कां0दिलशाद और अजय गौतम ने कई सराहनीय कार्य किया है। दवा मिलने पर अरशद रहमान ने पुलिस को धन्यवाद दिया। निःसन्देह इस समय पुलिस का कार्य सभी के द्वारा सराहा जा रहा है।
बस्ती पुलिस का मानवीय चेहरा, लाक डाउन में सूचना मिलने पर मरीज के घर दवा पहुंचाया