बस्ती में उम्मीद की लहर,अब सिर्फ 6 कोरोना पोजिटिव बाकी, आज 10 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई,कल भेजे जायेगे घर,कुछ छूट बढ़ी


बस्ती:-बस्ती जिला प्रशासन एवं डाक्टरों के अथक परिश्रम से जनपद में अब मात्र 6 कोरोना पोजिटिव केस रह गए है जबकि कुल 31 लोग पोजिटिव हुए थे।


इस संबंध में देर रात जिलाधिकारी महोदय ने बताया की जनपद में कोरोना के कुल 31 केस पोजिटिव पाए गए थे जिसमे से एक की मृत्यु केस डिसाइड होने के पहले ही मेडिकल कालेज गोरखपुर में हो चुकी थी 14 पोजिटिव केस डाक्टरों एवं प्रशासन के अथक परिश्रम से स्वस्थ होकर पहले ही घर जा चुके है कल 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको घर भेजने की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है,कल सुबह उन्हें डिस्चार्ज करके घर भेज दिया जाएगा,अब जनपद में मात्र 6 केस बचे है जिनका समुचित इलाज हो रहा है जल्द ही वह भी स्वस्थ हो जाएंगे।


    उन्होंने आगे बताया कि अब तक कुल 2651 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इसमें से 2237 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है, जबकि 414 लोगों के रिपोर्ट की प्रतीक्षा थी। जिसमे आज दस लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है,


उन्होंने यह भी बताया कि कुल 178 हॉस्पिटल में तथा 1270 स्कूल में एवं 11857 घरों में कोरेनटाइन किए गए हैं। कुल 183136 लोगों को फूड पैकेट वितरित किया गया है।


जनपद में छूट का दायरा बढ़ाया गया


शराब की दुकानें मेडिकल शाप,किराना आदि आवश्यक वस्तुएं की दुकानें, धारा 144 का उलंघन किए बिना और सोशल डिस्टेंस का पालन कर शाम सात बजे तक खोली जा सकेंगी



 



Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image