बस्ती में कोरोना वायरस की वजह से पांचवीं मौत हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण की गति भी लगातार कायम है। पिछले 24 घंटे में मिले आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ जिले में अब तक मिले संक्रमितों की कुल संख्या 164 हो गई है।
हालांकि अब तक 41 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर भी जा चुके हैं। पांचवीं मौत की पुष्टि शुक्रवार देर रात मेडिकल कालेज से आई रिपोर्ट से हुई। सीएमओ कार्यालय ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी है। यह मरीज दिल्ली से बस्ती पहुंचा था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मौत के छठवें दिन आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया है।
बस्ती में रुधौली सीएचसी क्षेत्र स्थित पड़रिया का एक 62 वर्षीय बुजुर्ग 15 मई को बस्ती पहुंचा। उसे जिले के बॉर्डर पर स्क्रीनिंग के लिए रोका गया। हरैया में दो दिन तक क्वारन्टीन करने के बाद 18 मई को होम कवारन्टीन के निर्देश के साथ छोड़ दिया गया। हर्रैया से वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव पड़रिया पहुंचा। 19 मई को उसे खांसी बुखार और सांस लेने में तकलीफ हुई। निजी चिकित्सक से इलाज कराया। 19 मई को ही एक निजी पैथोलॉजी में जांच के बाद उसे थायराइड का मरीज बताया गया। हालत बिगड़ने पर 23 मई को दसिया के एक नर्सिंग होम में परिजन लेकर पहुंचे। लेकिन नर्सिंग होम ने एडमिट करने से मना कर दिया। 108 एंबुलेंस से सीएचसी रुधौली लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती बुजुर्ग की 24 मई को मौत हो गई। उसी दिन उसका सैंपल भी लिया गया था, जिसे जांच के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया। तीन दिन तक रिपोर्ट न आने पर 27 मई को शव का फिर से सैंपल लिया गया। बॉडी को कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत परिजनों के हवाले कर दिया गया। पीपीई किट के साथ शव को उसके पुत्र ने प्राप्त किया और अंतिम संस्कार कर दिया। 27 मई को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट 29 मई की देर रात आई, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया।