बस्ती 27 मई जनपद में पत्रकार बृहस्पति पांडे में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने की कोशिश की हालांकि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीते दिनों आपसी विवाद में दबंगों ने पत्रकार के घर में घुसकर मारपीट की थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हालांकि उनका दावा है थानाध्यक्ष लालगंज में उनकी नहीं सुनी और आरोपियों को बचाने के लिए योजना बना लिया।मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पति पांडे ने आत्मदाह की कोशिश क्यों की और उनका क्या दवा है 27 मई को भेजे गए ई-मेल में बृहस्पति पांडे ने कहा था कि मेरे साथ और मेरे परिजनों के साथ 24 मई की सुबह मेरी पड़ोसियों नारद मुनि ,गौरव, अभिषेक व ग्राम जोगिया निवासी ऋषभ त्रिपाठी पुत्र संतोष त्रिपाठी ने घर में घुसकर मारपीट की थी इस दौरान ऋषभ पुत्र संतोष मेरे पत्नी के सीने पर बैठ गया था और अश्लीलता के साथ मेरे पत्नी के ऊपर हमला कर बैठा इस संदर्भ में मेरे द्वारा थानाध्यक्ष अनिल सिंह को तहरीर भी दिया गया था लेकिन उसी थानाध्यक्ष ने मुझ से धोखे से मारपीट के मामले में एक और तहरीर लिखवा लिया और मेरी तहरीर को दरकिनार कर मामूली धाराओं में एनसीआर दर्ज कर आरोपियों को पूरी तरह बचाने का प्लान बना लिया उन्होंने ईमेल में आरोप लगाया था कि मेरे पीछे दबंग आरोपियों की राजनीतिक पहुंच और पैसे का खेल है पत्रकार व्यक्ति ने आरोप लगाया कि इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अनिल सिंह द्वारा मेरे तहरीर को बदलवाने और आरोपियों को बचाने के मामले में अगर उक्त थाना अध्यक्ष कार्रवाई द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती तो मैं गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह करूंगा बृहस्पति ने लगाए थे यह आरोप इससे पहले लालगंज थाना क्षेत्र के करौली गांव निवासी पत्रकार विकास पांडे ने आरोप लगाया था कि उनके साथ दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई दावा है कि घटना के प्रति पांडे जब अपने घर पर मिट्टी आदि का काम करवा रहे थे इतने में पड़ोस की नारद मुनि पांडे और उनके परिवार के लोगों के साथ कुछ बाहरी लोग आकर गाली-गलौज करने लगे एक प्रेस विज्ञप्ति में बृहस्पति ने दावा किया की पुलिस ने दबाव में दोषियों पर कार्यवाही नही किया। आत्मदाह की कोशिश कर रहे पत्रकार को कोतवाली पुलिस ने पकड़ कर लिया है और किसी से मिलने नही दे रही है।