बस्ती:-सचिव राजस्व परिषद यूपी को भेजे गए पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन बस्ती ने बताया कि कोरोना महामारी(कोवि़ड 19)के सक्रमण के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश कोबिड केयर फंड में बस्ती जनपद के सभी राजस्व सवर्ग के अधिकारियों कर्मचरियों के वेतन से एक दिन के बराबर कटौती कर कोविड केयर फंड हेतु धनराशि का विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिनांक 27अप्रैल को प्राप्त हुआ था
अपर जिलाधिकारी बस्ती ने बताया कि उक्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी महोदय से लगायत चालक एवं चपरासी सवर्ग तक से एक दिन के वेतन कटौती से एकत्र होने वाली धनराशि 879887=00 रुपए का विवरण सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश को दिनांक 6 मई को उपलब्ध करा दिया गया है
बस्ती:-जिला प्रशासन के राजस्व संवर्ग के अधिकारियों कर्मचरियों ने कोविड केयर फंड में जमा करने हेतु एक दिन का वेतन 879887.00 कटवाया