बस्ती। बस्ती हेल्थ क्लब द्वारा जिले के गंभीर रोगियों की सेवा लगातार जारी है। इस बार लखनऊ और गोरखपुर से 13 मरीजों की जीवन रछक दवाएं मंगवाकर उनके परिजनों को सौपी गयी। लाॅक डाउन शुरू होने के बाद अब तक यह दवाओं की सातवीं खेप जिसे हेल्थ क्लब ने मंगवाई। हाट स्पाट एरिया और दवा ले जाने मे आक्षम लोगो को होम डिलेवरी की सुविधा भी दी जा रही है।
उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते कैंसर, किडनी, लीवर, हार्ट, न्यूरो,गठिया जैसे गम्भीर रोगों के मरीजों की दवाए नही मिल पाने से उन्हे दिक्कतें हो रही थी। शासन, प्रशासन के पास भी इनके लिए कोई ठोस कार्य योजना नही थी ऐसे मे बस्ती हेल्थ क्लब ने मदद का वीणा उठाया है।
उन्होंने कहा कि लखनऊ मे भूपेंद्र दूबे, अजय सिंह, प्रतीक श्रीवास्तव, गोरखपुर मे हरिओम पाल, अमन गुप्ता तथा बस्ती में अश्वनी राज और रोहित यादव की टीम इस सेवा मे योगदान दे रही है। श्री राना ने कहा है कि लाॅक डाउन चलने तक मरीजों की सेवा जारी रहेगी। दवा के अभाव मे किसी को दिक्कत नही आने दी जायेगी।