बस्ती। पंखा और अन्य इलेट्रॉनिक समान लेकर दिल्ली से बस्ती आ रही डीसीएम नंबर यू पी 51 At 8116 में छावनी के पास फोरलेन पर अचानक आग लग गई ।
पता चला है कि बजरंग पुर ढाबे के पास गुरुवार की सुबह इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर बस्ती से गुजर रही थी डीसीएम नाम नंबर यू पी 51 At 8116पर लदा समान जलता देख ड्राइवर संजय ने गाड़ी खडी करके दूर हट कर पुलिस को सूचना दी थाना अध्यक्ष छावनी हरि कृष्ण उपाध्याय और चौकी इंचार्ज विक्रमजोत अजय सिंह मौके पर पहुंचे । और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया । डीसीएम ड्राइवर संजय यादव मैनपुरी जिले के कमलपुर का रहने वाला उसने बताया वह डीसीएम पर लदे समान के नुकसान का आकलन नही हो पाया है।