बस्ती:- बहादुरपुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलम सिंह राना, वृद्ध आश्रम पहुँच कर सहभोज में हिस्सा लिया। इस अवसरपर बस्ती हेल्थ क्लब की तरफ से सभी को अंगवस्त्र, फल, बिस्कुट, साबुन का उपहार दिया गया। उन्होंने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सभी को जागरुक करते हुए कहा कि दिन में कई बार हाथ धुलें और साफ सफाई पर अवश्य ध्यान दें।
समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि भूलोक इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और हेल्थ क्लब के सदस्य श्री प्रशांत श्रीवास्तव की बेटी आराध्या और प्रतीक श्रीवास्तव के बेटे आव्यम के जन्म दिन की खुशियाँ इस बार वृद्ध आश्रम में मनायी गयी। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने आज अपना वैवहिक वर्षगांठ भी वृद्ध माताओं और बुजुर्गों के साथ वही पर मनाया। श्री राना ने कहा कि समय की मांग है कि सक्षम लोग अपने जीवन के यादगार पलों को गरीबों के साथ सेलिब्रेट करें।
श्री राना ने वस्त्र,भोजन, चने,फल, साबुन, की व्यवस्था कराने के लिए प्रशांत श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, गुड्डू सिंह कटरूवा, अखिलेश सिंह शिवा सहित सभी का आभार जताते हुए कहा की इस वैश्विक महामारी मे समाज ने सरकारों को आइना दिखा दिया है।