बड़े बन चौराहे पर शिक्षक करा रहे हैं, श्रमिकों को जलपान


 


बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, महामंत्री बालकृष्ण ओझा के संयोजन में गुरूवार को बड़े बन के निकट पैदल, ट्रकों, बस, टेम्पो आदि साधनों से घरों को लौट रहे  लिये  श्रमिकों को शिक्षकों की ओर से बिस्कुट, पानी, केला आदि भेंट कर फलाहार और जलपान कराया गया।


संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि तपती धूप में श्रमिकों की नियति भी कड़ी परीक्षा ले रही है। ऐसे कठिन समय में शिक्षकों का योगदान एक रचनात्मक उदाहरण है। महामंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि जितना शीघ्र संभव हो श्रमिकों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की दिशा में सरकारें प्रभावी पहल करें।


 कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी ने  श्रमिको की सेवा करते हुये कहा कि जब तक संभव होगा अभियान जारी रखा जायेगा।


श्रमिको को फलाहार और जलपान कराने वालों में मुख्य रूप से पूनम सिंह, माहेनूर, कुलदीप सिंह डीटीसी,मंजेश राजभर, पवन यादव, सुरेन्द्र यादव, अशोक चौधरी, अनिल पाण्डेय, उमाकान्त शुक्ल, सतीश यादव, कमर खलील, सुरेश गौड़, माखन लाल, रजनीश यादव, शेषनाथ यादव, प्रमोद ओझा, मनोज उपाध्याय आदि ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुये अपना योगदान दिया।



Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image