तमिलनाडु:-यहां के नेवेली में NLC थर्मल पावर स्टेशन (TPS II) के बॉयलर में ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में 7 कर्मचारियों के घायल होने की खबर है, अभीतक इस ब्लास्ट की वजह नहीं पता चल पाई है।
TPS II में सात इकाइयां हैं, जिनमें प्रत्येक की क्षमता 210MW है और इनमें से केवल तीन का संचालन अभी चल रहा था, जबकि शेष इकाइयां वार्षिक रखरखाव के लिए बंद थीं।
सूत्रों के अनुसार प्लांट में कुल मिलकार 2 हजार कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन अभी तीन इकाइयों के संचालन की वजह से कम ही लोग ड्यूटी पर थे।
नरेन्द्र