बस्ती । श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल बरगदवा के चिकित्सकों को एक गर्भवती युवती के प्राण रक्षा में सफलता मिली है।
चेयरमैंन बसन्त चौधरी ने बताया कि बस्ती के कुसौरा बाजार निवासी मोहम्मद गुड्डू के 22 वर्षीया पत्नी जाहरा की बच्चेदानी फट गई और बच्चा फंस गया। अनेक चिकित्सकों के इंकार करने पर जाहरा को परिजन श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल लेकर पहुंचे। यहां स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा. सोमा सा गुप्ता ने इसे चुनौती के रूप में लिया। सफल आपरेशन के बाद अब वह स्वस्थ है। बसन्त चौधरी ने चिकित्सकों, हास्पिटल के स्वास्थ्य कर्मियों के टीम की सराहना करते हुये कहा कि हास्पिटल अब जटिल स्थितियों में भी लोगों का भरोसा जीत रहा है।