औरंगाबाद के कर्माड स्टेशन के पास ट्रेन से टकराकर 16 मजदूरों की मौत,पटरी के किनारे भुसावल जा रहे थे


औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भीषण रेल हादसा हुआ है. करमाडा के पास एक मालगाड़ी ने 16 लोगों को रौंद दिया, जिससे इनकी मौत हो गई. एक की तबीयत नाजुक है और 4 लोगों की जान बाल-बाल बची है. यह सभी लोग जालना इलाके में एक फैक्ट्री में काम करते थे. जो कि लॉकडाउन के चलते ट्रेन पटरी के किनारे-किनारे भुसावल की ओर जा रहे थे. 


एसपी मोक्षदा पाटील के अनुसार जो चार लोग बचे हैं, वह सदमे में हैं. इनकी काउंसलिंग कर हादसे के बारे में जानकारी ली जा रही है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ये मजदूर मध्यप्रदेश के थे और अपने घर जा रहे थे.  



घटनास्थल पर इन मजदूरों का सामान फैला हुआ है. उनके कपड़े, साथ में लाई खाने-पीने की चीजें पटरी पर बिखरी हुई हैं.


मिली जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर मध्यप्रदेश के सडोल और उमरीया जिले के निवासी हैं. सभी जालना के एसआरजी स्टील कंपनी में मजदूरी करते थे. बीती शाम सात बजे वह जालना के कंपनी से निकले थे. आज सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर हादसे का शिकार हो गए.



औरंगाबाद की घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल एक्सीडेंट में हुई मौतों से बहुत दुखी हूं. इस मामले में रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और वह स्थिति की बारीकी से मॉनीटरिंग कर रहे हैं. आवश्यक हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.'



इस घटना पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा, 'आज सुबह 5:22 पर नांदेड़ डिवीजन के बदनापुर व करमाड स्टेशन के बीच सोए हुए श्रमिकों के मालगाड़ी के नीचे आने का दुखद समाचार मिला. राहत कार्य जारी है, व इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं. दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.'


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image