25000का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार,अविनाश श्री पत्रकार हत्याकांड में था वांछित



बस्तीपुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के कुशल निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के पर्यवेक्षण मे एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री गिरीश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री रामपाल यादव मय टीम व श्री राजकुमार पण्डेय स्वाट मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 1525/10 धारा 302,201,174 भा0द0वि0 में वांछित, 25,000 रु0 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त को दिनांक 9.05.2020 को समय 23.50 बजे भदेश्वरनाथ मन्दिर मोड के पास से गिरफ्तार किया गया ।  


अभियुक्त का विवरणः– 
1. अवधनरायण उर्फ अवधशरण उर्फ गुड्डू मिश्रा पुत्र परमानन्द मिश्रा सा0 बरहपुर थाना कप्तानगंज बस्ती।
बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद मोटरसाकिल प्लेटीना UP-51 AS-0932
2. 230 रु0 नगद, एक अदद पेन कार्ड, दो अदद एटीएम कार्ड ।
घटना का संक्षिप्त का विवरणः-
दिनांक 26.06.2010 को मालवीय रोड निकट रौता चौराहा थाना कोतवाली बस्ती में अवनीश श्रीवास्तव पुत्र कृष्णचन्द्र श्रीवास्तव सा0 पिकौरा थाना कोतवाली जनपद बस्ती की अज्ञात बदमाशो द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, जिसके सम्बंध में वादी श्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव साकिन पिकौरा थाना कोतवाली जनपद बस्ती की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली बस्ती में मु0अ0सं0 1525/10 धारा 302,201 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग में विवेचनोपरान्त अवधनरायण उर्फ अवधशरण उर्फ गुड्डू मिश्रा पुत्र परमानन्द मिश्रा सा0 बरहपुर थाना कप्तानगंज बस्ती व अन्य अभियुक्तो का नाम प्रकाश में आया था, जिसमें अभियुक्त अवधनरायण उर्फ अवधशरण उर्फ गुड्डू मिश्रा तभी से फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध 82/83 द0प्र0स0 की कार्यवाही की जा चूकी है। अभियुक्त की गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा 25000 रु0 का पुरस्कार घोषित किया गया था । 
उक्त क्रम में अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्र व मुखबीर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई की उक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त भदेश्वर नाथ मन्दिर की तरफ से मोटरसाइकील से डारीडिहा की तरफ आ रहा है, इस सूचना पर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस की सयुक्त टीम मौके पर पहुची कि एक व्यक्ति हम पुलिस वालो को देखकर भागना चाहा कि पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। पुछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम अवधनरायण उर्फ अवधशरण उर्फ गुड्डू मिश्रा पुत्र परमानन्द मिश्रा सा0 बरहपुर थाना कप्तानगंज बस्ती बताया तथा यह भी बताया की मै अवनीश श्रीवास्तव के हत्याकाण्ड का अभियुक्त हूँ, गिरफ्तारी के डर से लुक–छिप कर रह रहा था, आज अपने करीबी से मिलने का इन्तजार कर रहा था की आप लोगो द्वारा पकड लिया गया । 
आपराधिक इतिहास -  
1. मु0अ0 सं0 1525/10 धारा 302,201,174 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
2. मु0अ0सं0 990/17 धारा 174A भा0द0वि0 थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती।
3. मु0अ0सं0 1805/14 धारा 419,420 भा0द0वि0 थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती।
4. मु0अ0सं0 1160/96 धारा 323,325,504,506 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद अयोध्या।
5. मु0अ0सं0 86/98 धारा 394,323,504,506 भा0द0वि0 थाना दुबौलिया जनपद बस्ती।
गिऱफ्तार करने वाली टीम का विवरणः- 
1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री रामपाल यादव ।
2. प्रभारी स्वाट टीम श्री राजकुमार पाण्डेय । 
3. उ0नि0 कन्हैया पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।  
4. हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 मनोज राय ,का0 मनिन्द्र प्रताप चन्द, का0 रमेश गुप्ता ,का0 अभिषेक तिवारी, का0  रविशंकर शाह, का0 देवेन्द्र निषाद, स्वाट टीम जनपद बस्ती।
5. का0अवधेश वर्मा, का0 हरेन्द्र,का0 नविन बर्नवाल, का0 राहुल सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।



Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image