बस्ती । आज समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय(सुदामाजी)ने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव अमिताभ त्रिपाठी को फोन कर प्रस्ताव रखा कि वर्तमान में कोरोना व उसके चलते लाकडाउन में लोगों का पलायन बडी समस्या बनी हुई है जिसका सबसे बडा कारण कम्पनियों व कान्ट्रक्टरों द्वारा कामगार मजदूरों का सहयोग न करना है उन्होने कहा कि ऐसे में कम्पनियों को सख्त निर्देश दिया जाय कि वो कामगारों/मजदूरों को हर सम्भव रहने खाने की सुविधा उपलब्ध करायें यदि उनके द्वारा आदेशों के अनुपालन न होने की दशा में शिकायत मिलती है तो कम्पनी की परिसम्पत्ति बेंच कर मजदूरों में वितरित कर दिया जाय साथ ही उन्होने कहा कि अपने घर पलायन कर रहे लोगों को स्थानीय सरकारी गैर सरकारी व निजी स्कूलों के भवनों को अधिग्रहित कर 14दिन रखा जाय ताकि सम्भावित संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके सुझाव की सराहना कर उन्होंने पहल करने का आश्वासन दिया इसके पूर्व भी श्री पाण्डेय मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गृह भगवान स्वरूप श्रीवास्तव व प्रमुख सचिव गृह एवम् गोपन अवनीश अवस्थी को लिखित सुझाव भेजकर पहल करने की मांग कर चुके हैं सम्बन्धित अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हर उचित सुझावों पर पहल हेतु सरकार द्वारा तत्परता बरते जाने की बात की है श्री पाण्डेय ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार के सहयोग से इस सुझाव पर गम्भीरता से पहल हुआ तो न केवल संक्रमण रोकने में सफलता मिलेगी अपितु युपी व बिहार के लाखों कामगारों को लाभ मिलेगा
विशेष सचिव ने समाजसेवी सीएम पांडे के पलायन तथा संक्रमण के खिलाफ कार्य की प्रशंसा की