उत्तर प्रदेश के पुलिस कमिश्नर हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि उन सभी लोगों का मेडिकल टेस्ट होगा जिनका लिंक तबलीगी जमात के मरकज से मिल रहा है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि हमें उन सभी लोगों के मेडिकल टेस्ट कराने हैं जिनका लिंक मरकज से मिल रहा है.
पुलिस कमिश्नर हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि हमने तमाम माध्यमों से उन तक सूचना पहुंचाई है कि जो भी लोग हैं वह सामने आ जाएं और आकर मेडिकल टेस्ट के लिए तैयार हो जाएं. इसके अलावा जो जानकारी मिल रही है उसके हिसाब से हम कार्रवाई कर रहे हैं.
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमारी तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वालों से अपील है कि वह लोग सामने आ जाएं और मेडिकल टेस्ट करा लें. यह समाज के हित में है और उनके स्वयं के भी हित में है. उन्होंने कहा कि अगर हमें छिपाने की बात पता चलती है तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे.
यूपी के 48 जिलों में कोरोना के मरीज
बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या अब 12,759 हो गई है. इनमें से 1,515 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं, तो वहीं इस बीमारी से अब तक 420 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को लेकर आंकड़े जारी किए. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 48 जनपदों में यह संक्रमण पांव पसार चुका है. यूपी के इन 48 जनपदों में अब तक कुल 805 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा 8,738 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं.
इन 805 कोरोना मरीजों में से 471 लोग तबलीगी जमात के पाए गए हैं. प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 82 नए केस सामने आए हैं, जिसमें 43 जमातियों से जुड़े हुए हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना टेस्टिंग के लिए अब तक कुछ 21,384 सैंपल भेजे गए हैं, जिनमें से 20,374 की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है और 205 अंडर प्रोसेस है. प्रदेश में 51194 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की. कुल 28,802 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. 10,714 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन में रखा गया है.