सपा नेता सिद्धार्थ सिंह मोनू ने घर-घर, राहगीरों में बांटे खाद्यान्न


बस्ती। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लॉक डाउन के कारण आ रही समस्याओं के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में सहयोग का सिलसिला जारी है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं आवास विकास परिषद के पूर्व  उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के संयोजन में दुबौलिया विकास खंड के सर्वनपुर चौबे , ढेहलहा , देवकीजोत एवं राहगीरो में खाद्यान्न, सब्जी, मसाला आदि का वितरण किया। सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि पूरा प्रयास किया जा रहा है कि कोई परिवार भूखा न रहे। परस्पर सहयोग से लोगों की मदद का सिलसिला अनवरत जारी है। 


वितरण में   गौरव सिंह  , मानवेन्द्र सिंह , अमित सिंह , शिखर सिंह सिंह , अभिषेक सिंह , ज्ञानदास चौधरी  , कन्हैया यादव  आदि ने सहयोग किया।