संत कबीरनगर:-कमिश्नर और आईजी द्वारा क्वारण्टीन सेण्टर आशीर्वाद होटल, आश्रय घर हाटस्पाट स्थल मगहर का निरीक्षण किया गया


संतकबीरनगर, आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती द्वारा क्वारण्टीन सेण्टर आशीर्वाद होटल खलीलाबाद आश्रय घर *(शेल्टर होम)*   हाटस्पाट स्थल मगहर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती द्वारा सभी से अपील से की गयी कि लोग अपने- अपने घरों मे रहें बाहर न निकलें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें इसके उपरान्त वहा पर लगी फोर्स का भी निरीक्षण किया गया तथा सतर्कता से ड्यूटी करने के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संतकबीरनगर श्री रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक  ब्रजेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक  असित श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  आनन्द पाण्डेय व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।


(जितेन्द्र पाठक)