सन्त कबीर नगर (जीतेंद्र पाठक)जनपद के मा0 प्रभारी मंत्री /राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी को जनपद में कोरोना वायरस / कोविड-19 के संक्रमण को रोकने और लॉकडाउन के दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा जनपदवासियों को उपलब्ध कराइ जा रही सुविधाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया । कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मा0 प्रभारी मंत्री जी ने बताया कि जनपद सन्त कबीर नगर में कोरोना वायरस / कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन/मानकों के अनुसार हर संभव प्रयास किया जा रहा है । जनपद में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद में कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला नहीं पाया गया है । मा0 प्रभारी मंत्री ने बताया कि जनपद सन्त कबीर नगर में विगत कुछ दिनों में कुल 11393 लोग जनपद के बाहर से आये है जिसमे से 233 विदेश से व शेष अन्य प्रदेशों व जनपदों से आये हैं, अभी तक किसी में भी कोरोनो वायरस के संक्रमण की पुष्टि नही हुई है । उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी को बताया कि जनपद में कोविड -19 को देखते हुए 786 शेल्टर होम स्थापित किये गए है जहाँ लोगों को ठहराया गया है, जनपद के निवासी जो बाहरी जिलों से आये हैं उन्हें घरों पर ही कोरेंटाइन किया गया है । नगरीय क्षेत्र में 527 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जिनके पास भरण-पोषण का कोई साधन नही है उनके खातों में RTGS के माध्यम से 527000 रुपये की धनराशि भेज दी गई है तथा दैनिक जीवन-यापन / घुमंतू प्रवृति के 102647 श्रमिकों को निःशुल्क खाद्यान उपलब्ध कराया गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं/गतिविधियों की देखरेख के लिए 18 समितियां गठित की गई हैं ।
संत कबीर नगर:-जिले में कोरोना संक्रमण का कोई मामला नही -रवींद्र जायसवाल