बस्ती , उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोरोना के संक्रमण से एक की मौत और दूसरा पॉजीटिव पाए जाने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लग गई है। सड़क पर निकलने वाले जरूरतमंदों को भी रोका जा रहा है। सबसे ज्यादा सख्ती रोडवेज से प्लास्टिक काम्पलेक्स, दक्षिण दरवाजा ,स्टेशन रोड से गिदही ग्राम में जाने वाले महदेवताल रोड, टीवी अस्पताल, जिगना, गांधी नगर इलाके में है। यहां बाजार सहित समूचे इलाके को सील कर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। एसपी हेमराज मीणा लॉकडाउन को लेकर सख्त हो गए हैं। बोले कि अब यदि कोई बाहर घूमता पाया गया तो उसे दंडित कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
शहरी क्षेत्र के तुरकहिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से 30 मार्च को हुई मौत के बाद भी बहुत कम लोग शहर में घूमते नजर आ रहे थे। कई मोहल्ले ऐसे हैं, जहां मोहल्ले के युवक शाम होते ही एक जगह एकत्रित हो जाते थे। शाम को थोड़ी देर के लिए जरूरतमंदों को सड़क पर आने की इजाजत थी। दवा व जरूरी सामानों की दुकानें खुल जाती थीं, मगर शुक्रवार को प्रशासन ने मुख्य बाजार सहित रोडवेज से प्लास्टिक काम्पलेक्स, दक्षिण दरवाजा ,स्टेशन रोड से गिदही ग्राम में जाने वाले महदेवताल रोड, टीवी अस्पताल, जिगना, गांधी नगर इलाके को पूरी तरह सील कर दिया। यहां अब किसी के भी आवागमन की इजाजत नहीं है। पूरा इलाका सन्नाटे में डूबा है। कभी-कभार पुलिस के सायरन की आवाज गूंजती सुनाई पड़ती है। सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने गांधी नगर इलाके का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासनिक अमले की आमदरफ्त पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है।