रेण्डम पद्धति से सैम्पल लेने के लिए गाॅधी नगर चैकी के पास आइसोलेशन चैम्बर की सुविधा उपलब्ध,कोई भी कोरोना जांच करा सकता है सीडीओ

बस्ती 27 अप्रैल कोरोना वायरस का संक्रमण पता करने के लिए रेण्डम पद्धति से सैम्पल लेने के लिए गाॅधी नगर चैकी के पास आइसोलेशन चैम्बर की सुविधा उपलब्धकराई गयी है। उक्त जानकारी सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने दी है। उन्होने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपना सैम्पल जाॅच के लिए दे सकते है।


तुरकहिया में भी बल्क जांच हेतु केविन देखे वीडियो


https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2578744969082022&id=100008396329233


उन्होने बताया कि हाॅटस्टाप एरिया तुरकहिया कन्टेनमेन्ट एरिया एवं उसके आसपास के 11 मोहल्लोें में एक सप्ताह तक सैम्पल लिए जाने का अभियान चलाया जायेंगा। लोगों को असुविधा न हो इस लिए एक आइसोलेशन चैम्बर स्थापित किया गया है। उनका सैम्पल लेकर रिपोर्ट आने तक उनके घर में ही होमकोरेन्टाइन किया जायेंगा।  
उन्होने बताया कि प्रत्येक दिन कम से कम 100 व्यक्तियों का सैम्पल लिया जायेंगा। इससे कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेेंगी। रैण्डम पद्धति से लिए गये सैम्पल के व्यक्तियों का सूची बनाकर रखा जायेंगा।