बस्ती 27 अप्रैल,बस्ती कॅरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जहाँ जिला प्रशासन ने कड़े निर्देश दिए हुए है साफ सफाई के लिये हर वार्ड में विशेष इंतजाम कििया है इसी साफसफाई को देखते हुए पठान टोला के सभासद अब्दुल अज़ीज़ द्वारा वार्ड में कायर्रत सफाई कर्मियो को उपहार व पुष्प वर्षा करके समानित किया इस सम्मान से सफाई कर्मी बहुत खुश नजर आए इस कार्क्रम में मुख्य रूप से कन्हैया सोनी ,सुनील शर्मा ,नदीम खान ,समीम खान,मोहम्मद असलम ,मास्टर शेरु,इमरान अली,आदि लोग मौजूद रहे।
नगर पालिका बस्ती वार्ड पठान टोला के सभासद अब्दुल अजीज ने सफाई कर्मियों का स्वागत किया