जनपद में कोरोना प्रभावितों की संख्या पांच हो गयी है । बीते दिनों जनपद के एक युवक की बीआरडी मेडिकल कालेज में हो गयी थी। मृतक कोरोना पॉजिटिव साबित हुआ ,कल मृतक के एक दोस्त की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी।आज मृतक की मां सहित दो भाइयों की टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आ गयी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी को पूर्व में कोरेण्टाइन किया गया था।टेस्ट रिपोर्ट के आने के साथ ही इन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।इनके रिहायशी इलाके पहले से ही सील कर दिए गए है और लगातार सेनेटाइज किया जा रहा है।
( फोटो द्वारा श्याम सुन्दर)