मेडिकल कालेज बस्ती के प्राचार्य रोज करेगे कोरोना बुलेटिन जारी,डीएम ने दी जिम्मेदारी


बस्ती,05 मार्च 2020 सू०वि० कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनसाधारण को सही सूचना उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० नवनीत कुमार को प्रत्येक दिन मेडिकल बुलेटिन जारी करने का निर्देश दिया है।
            प्रधानाचार्य को भेजे गए अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि ओपेक कैली अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज के संबंध में फेक न्यूज़ को काउंटर करने के लिए प्रत्येक दिन मेडिकल बुलेटिन जारी करेगें।इस बुलेटिन में कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए दोनों अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं का विवरण,  कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या का विवरण उपलब्ध कराते हुए कोरोना महामारी से बचाव व सुरक्षा के उपायों की संचित जानकारी देगें  साथ ही उचित सुझाव भी जारी करेंगे।


             इस संबंध में उन्होंने सहायक निदेशक सूचना  प्रभाकर तिवारी को भी निर्देश दिया है कि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से प्राप्त मेडिकल बुलेटिन सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को उपलब्ध कराएंगे।
             पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल मे कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव तथा प्रतिदिन मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी देने के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर फखरेयार हुसैन को मीडिया को जानकारी देने के लिए नोडल नामित किया गया था।