मनमोहन श्री काजू ने 2 दर्जन बिहारी मजदूरों को राशन सामग्री बाटी

 बस्ती 30 अप्रैल को आयकर व जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू  ने लाकडाउन का पालन करते हुये अमहट स्थिति शिव मंदिर पर  बिहार से काम करने आये  लगभग दो दर्जन मजदूरों को राशन किट वितरित किया। उन्होंने बताया कि यहाँ काम करने वाले मजदूर जो इस लॉकडाउन में अपने घर नही जा सके जिन्हें अब समय बीतने के साथ खाने की दिक्कत हो रही है, ऐसे  मजदूरों से मिलकर उनको  राशन सामग्री दिया और  बिहार भेजने के लिए संबंधित नोडल अधिकारी से बात किया।मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहाँ कि लोगो को राशन सामग्री का पैकेट दिया जिसमें 5 किलो चावल, 5 किलो आटा ,1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, एक पैकेट नमक,1 पैकेट मसाला, चाय की पत्ती, साबुन ,बिस्किट ,आधा लीटर तेल था। मनमोहन श्रीवास्तव काजू कहाँ संकट की इस घड़ी में  देश सेवा और मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है ईश्वर भाग्यशाली व्यक्ति को ही सेवा करने का अवसर देता है ऐसे में मैं अपने  को बहुत भाग्यशाली मानता हूं , कि सेवा करने के लिए ईश्वर ने मुझे अवसर दिया। मनमोहन श्रीवास्तव काजू  ने बताया कि 28 मार्च से ही निरंतर राशन पैकेट बनाकर अपने निजी संसाधन और परिवार के सहयोग से अपने सामर्थ अनुसार लोगो को  वितरित कर रहा हूं  मेरा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image