माइक्रो एटीएम द्वारा 29 अप्रैल को 1335 व्यक्तियो ने रू0 2155830 आहरित:-डीएम बस्ती

बस्ती 29 अप्रैल 2020 जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा 29 अप्रैल को 1335 व्यक्तियो ने रू0 2155830 आहरित किया है। उन्होने बताया कि डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा अबतक कुल 15897 व्यक्तियों द्वारा रू0 24642955 आहरित किया गया है। इसके लिए कुल 185 डाकिए लगाये गये है।
इसी प्रकार 29 अप्रैल को 568 बैंको एवं सीएससी द्वारा 13216 लोगों को कुल रू0 35872346 दिया गया। इसके द्वारा मनरेगा मजदूर, दिहाड़ी श्रमिक, प्रधानमंत्री जनधन योजना में महिला खाताधारक, पेशन लाभार्थी लाभान्वित हुए है।  
उन्होंने बताया कि सभी गांव के लिए रोस्टर जारी किया गया है, ताकि डाकिया घर-घर जाकर के लोगों को उनकी आवश्यकता के लिए धन उपलब्ध करा सकें। सभी पोस्ट ऑफिस पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।        


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image