लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस पर भीड़ का हमला,जमतियो को तलाशने गई थी


बरेली। देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस पर भीड़ का हमला हुआ है। इस हमले में एएसपी अभिषेक वर्मा चोटिल हो गए। एक सिपाही भी घायल है। हमले के बाद हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, जमात से लौटे लोगों को तलाशने और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस टीम करमापुर चौधरी गांव गई थी।


इज़्ज़तनगर के करमापुर चौधरी गांव में पहुंची पुलिस ने लॉकडाउन तोड़कर गलियों में घूम रहे लोगों को रोका तो वे भड़क गए। उनको पुलिस चौकी लाया गया तो वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने पुलिस पर हमला कर चौकी को जलाने की कोशिश की। इसके बाद कई थानों की पुलिस, एएसपी अभिषेक वर्मा और एसपी सिटी रविन्द्र कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सर्च अभियान चलाया। कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।


एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जमातियों की तलाश में और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए इज्जतनगर पुलिस टीम गई थी। गांव में कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर इधर-उधर घूम रहे थे। जब उनको रोका गया तो वे आक्रोशित हो गए। उनको पुलिस चौकी पर लाया गया तो ग्राम प्रधान तसव्वुर खां के कहने पर भीड़ आ गई और चौकी फूंकने की कोशिश की। पुलिस फोर्स ने उनको खदेड़ा। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। अन्य उपद्रवियों की तलाश की जा रही है।


एसपी सिटी रविन्द्र कुमार का कहना है कि उपद्रवियों को किसी भी हालत में बख्शा नही जाएगा। उपद्रवियों को ऐसी सजा दी जाएगी कि कभी वो पुलिस पर हमला करने की नहीं सोचेंगे। कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हमले के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है और ड्रोन से भी निगरानी हो रही है।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image