कोई व्यक्ति भूखा न रहे ये हम सबकी जिम्मेदारी है-दूधराम,पूर्व विधायक


बस्ती । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश मे लॉकडाउन है रोज कमाकर खाने वालों के लिए संकट हैं ऐसे में प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार अपने भरसक पूरा प्रयास इस जंग को जीतने के लिए कर रही है हमे अपने घरों1में रहने के लिए सुरक्षा के दृष्टि से कहा गया है इसका पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है।बस्ती के पाचो विधानसभा में  कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे जिसका जितना सामर्थ है एक दूसरे का सहयोग करे। ये बाते महादेवा विधानसभा के पूर्व विधायक दूध राम ने कही।


उन्होंने यह भी कहा कि भारत ही नही पूरे विश्व मे यह कोरोना नामक महामारी अपना पॉव पसार चुकी है अभी इसका कोई कारगर दवा नही बना है थोड़ा समय लगेगा बचाव ही इलाज है। देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का कहना है कि 21 दिन अपने घर मे रहे तो ईमानदारी से घर मे रहे। जब  बाहर निकलना बहुत ही जरूरी हो तभी निकले मास्क लगा कर निकले सोशल डिस्टेंस का पालन करे।साफ सफाई का ध्यान रखे दिन भर में हाथो को कई बार साबुन से धोये।  अगर नही धुल पा रहे है तो सेनेटाइजर का इस्तेमाल करे।साथ ही साथ एक दूसरे को जागरूक करे।


उन्होंने कहा कि हम मास्क रासन सेनेटाइजर ओर जो मेरा सामर्थ है आर्थिक मदद भी लोगो का कर रहा हूं हमारी पार्टी की तरफ से रोज खाद्यान्न सामग्री का पैकेट पार्टी के लोगो द्वारा वितरित किया जा रहा है। जितने मेहनत से स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और समाजसेवी लगे है निश्चित ही जीत होगी थोड़ा समय लगेगा हमे धैर्य बरतने की जरूरत है


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image