इस वर्ष नहीं बढ़ेगी स्कूलों की फीस ,डीएम को निगाह रखने की जिम्मेदारी मिली


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2020-21 सत्र के लिए स्कूलों में फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव सचिव ने जिलों के डीएम को इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। डीएम को यह जिम्मेदारी दी गई है कि उनको यह देखना होगा कि कोई भी स्कूल फीस वृद्धि न कर पाए।


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव अराधना शुक्ला ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इसकी निगरानी करें कि 2020-21 के सत्र में यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, इंटरनेशनल बैकलौरेटे और आईजीसीएसई से संबंद्ध स्कूलों की फीस न बढ़ाई जाए।


इससे पहले प्रमुख सचिव ने शिक्षाधिकारियों को यह निर्देश जारी किया था कि फीस के लिए दबाव बनाने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाय। ऐसे वित्तविहीन स्कूल जो सरकार के आदेश के बावजूद शिक्षकों का वेतन रोके हुए हैं और इसकी जानकारी वे विभाग को नहीं दे रहे हैं, उनको भी नोटिस दिया जाय।


अराधना शुक्ला ने निर्देश दिया था कि प्रदेश सरकार के आदेश के बाद कोई भी स्कूल तीन माह की फीस एक साथ नहीं वसूल सकता है और इसके लिए बच्चों के अभिभावकों पर दबाव भी नहीं डाल सकता है। जो स्कूल ऐसा कर रहे हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाय। उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस की वजह से यह आपातकाल का समय है और इसमें स्कूलों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image