ह्यूमन  सेफ लाइफ फाउन्डेशन द्वारा मास्क, सेनेटाइजर वितरित कर किया कोरोना से बचाव का आग्रह


बस्ती । कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की जानकारी देने के साथ ही ह्यूमन  सेफ लाइफ फाउन्डेशन अध्यक्ष अपूर्व शुक्ल, राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव के संयोजन में लोगों में मास्क, सेनेटाइजर वितरण के साथ ही जरूरतमंदों में खाद्यान्न वितरण का सिलसिला जारी है। सोमवार को बडे बन और मड़वानगर क्षेत्र के जरूरतमंदों में मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया गया। लोगों को जानकारी दी गई कि वे इस महामारी से बचाव हेतु सामाजिक दूरी का पालन करे और घरों से जरूरत पर ही निकले। बताया कि मास्क और सेनेटाइजर के प्रयोग से महामारी से बचा जा सकता हैै। 


फाउन्डेशन अध्यक्ष अपूर्व शुक्ल ने कहा कि लॉक डाउन खुल जाने पर भी इसका प्रयोग करते रहना है जिससे कोरोना की वापसी न होने पाये। राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि यदि कोई बाहर से आता हो तो इसकी सूचना प्रशासन को दे जिससे  उसका समुचित इलाज हो सके। सामग्री वितरण के सहयोग में मुख्य रूप से एल.के. पाण्डेय, प्रतीक भाटिया, शिवेष शुक्ल, उमंग शुक्ल, रजत सरकारी, अजय कुमार श्रीवास्तव, रणविजय सिंह आदि ने सहयोग किया।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image