नबस्ती । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने जनपदवासियों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में डाउन लोड करने की अपील किया है। उन्होने कहा है कि इस एप द्वारा हमे कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर तत्काल सूचना प्राप्त हो जाती है।
उन्होने बताया कि इस एप को डाउन लोड करने के लिए पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया था। इसके अनुपालन में लगभग 80 प्रतिशत अधिकारियों-कर्मचारियों ने एप को डाउनलोड कर लिया है। शेष अधिकारियों व कर्मचारियों को यह एप डाउनलोड करने के लिए निर्देशित किया है।
उन्होने बताया कि डियूटी पर तैनात सभी पुलिस अधिकारियो-कर्मचारियो के द्वारा जनमानस में इस एप को डाउनलोड करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। रोड पर निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति से इसके बारे में पूछ-ताछ की जा रही है। उन्होने सभी नागरिको से अपील किया है कि वे जल्द से जल्द इस एप को वे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें।
एसपी ने पुलिस कर्मियों सहित जनपदवासियों से आरोग्य सेतु एप डाउन लोड करने की अपील की