बस्ती 17 अप्रैल 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा कुल 1872 व्यक्तियों द्वारा रुपया 3369190 आहरित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कुल 185 डाकिए लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि दिन प्रतिदिन इस व्यवस्था से लोगों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी आवश्यकता के लिए धन निकाला जा रहा है। आज 17 अप्रैल को कुल 711 लोगों ने रुपया 1206370 आहरित किया है।
उन्होंने बताया कि सभी पोस्ट ऑफिस पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। सभी गांव के लिए रोस्टर जारी किया गया है, ताकि डाकिया घर-घर जाकर के लोगों को उनकी आवश्यकता के लिए धन उपलब्ध करा सकें।
उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को कुल 407 लोगों ने रुपया 671140 आहरित किया था, जो कि 17 को बढ़कर 711 हो गया।
डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा कुल 1872 व्यक्तियों ने 3369190 आहरित,185 डाकिए सेवा में लगे